उरई । दहेज दानव की भूख बढती ही जा रही है, अभी उस विवाहिता के हाथों की मेंहदी ठीक से छूटी भी न थी कि उस दानव के खूनी जबड़ों में फंस कर वह मौत को गले लगाने को मजबूर हो गई। घटना एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडारी की है जहां बीती रात एक इक्कीस बर्षीय एक विवाहिता घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका की शादी को अभी महज दो ही साल गुजरे थे और उसको नौ माह का एक बेटा भी है। मायके बालों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी के ससुराली जन उसका लगातार उत्पीडऩ कर रहे थे और आये दिन उसकी मारपीट करते थे। मृतका के शरीर पर बने चोटों के निशान भी अपनी कहानी खुद ही बयां करने के लिये काफी हैं। मृतका के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला पंजीकृत करा दिया है। तहसीलदार भूपाल सिंह की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरवा कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सर्किल कोंच के एट थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिंडारी में बीती रात एक विवाहित महिला पिंकी (21) पत्नी रमाकांत अहिरवार अपने ही घर में साड़ी का फंदा बना कर लटक गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एट थानाध्यक्ष चंद्रशेखर दुवे के अलावा सीओ कोंच नवीन कुमार नायक भी रात में ही मौके पर पहुंच गये थे। मृतका के ससुराजन मौके से फरार होने में कामयाब हो गये थे। शुक्रवार की सुबह तहसीलदार भूपाल सिंह की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया था। प्रत्यक्ष दर्शियों की अगर मानें तो मृतका के शरीर पर चोटों के काफी निशान थे जिससे यह अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि उसकी मारपीट भी की जाती रही होगी। बहरहाल, मृतका के पिता रामरतन अहिरवार पुत्र दुजू निवासी ने पिंकी के पति रमाकांत, देवर रविकांत तथा ससुर माताप्रसाद के खिलाफ दहेज हत्या में एफआईआर दर्ज कराते हुये बताया है कि पिंकी के ससुराली जन दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसका उत्पीडऩ कर रहे थे और बीती रात उन्होंने फांसी लगा कर उसकी हत्या कर दी। बताया गया है कि पिंकी की शादी दो बर्ष पूर्व हुई थी और नौ माह का उसका एक बेटा भी है।






Leave a comment