कालपी(जालौन)। विगत पांच दिन पूर्व अपने घर से लापता हुए नाबालिग का कोई सुराग न मिलने से नाबालिग के परिजन परेशान है। उधर पुलिस भी नाबालिग की तलाश में जुटी है।
मालूम हों कि कोतवाली क्षेत्र के देवकली निवासी रमेश चंद्र ने पांच दिन पूर्व कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मेरा पुत्र शिवम 11 वर्ष गांव से ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद कुछ भी पता न चल सका। नाबालिग के गायब होने के बाद पांच दिन के कोई सुराग नही मिला। जिससे बालक के परिजन बेहद परेशान है और अपहरण व अनहोनी की आरोप व्यक्त कर रहे है।






Leave a comment