
उरई(जालौन)। लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर के टरननगंज राजमार्ग को गढ्डयुक्त करने के लिए चल रहा मरम्मतीकरण के कार्य का उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने गुणवत्तापूर्ण काम कराने के निर्देश अवर अभियंता व ठेकेदार को दिए।
रविवार की दोपहर 12 बजे के आसपास टरननगंज राजमार्ग पर महात्मा गांधी संग्राहलय के समीप पीडब्लूडी द्वारा सड़क के गढ्डे भरे जा रहे थे। तभी अचानक एसडीएम सतीश चंद्र के आने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सर्वप्रथम एसडीएम ने गुणवत्ता को परखा। उसके बाद गढ्डों में डाली जा रही गिट्टी को भी देखा तथा एक गढ्डे जिसकी मरम्मत हो चुकी थी। उसे भी कर्मचारी से खुदवाया और उसकी गुणवत्ता परखी। इसके बाद एसडीएम श्रीचंद्र ने पीडब्लूडी के अवर अभियंता अशोक कुमार को निर्देश दिए कि मरम्मतीकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। तथा गढ्डों को इस तरह भरा जाए कि वह दोवारा न उखड़े। वहीं एसडीएम का पारा उस समय चढ़ गया जब ठेकेदार काम की लागत न बता सके और उन्होंने ठेकेदार को ईमानदारी व दिलचस्पी से सड़क मरम्मतीकरण के निर्देश दिए। इस मौके मुन्ना तिवारी, कमलेश गुप्ता, उत्तम सोनी, आदि ने एसडीएम को बताया कि एक वर्ष पूर्व इस सड़क की मरम्मत करायी गई थी जो एक माह भी न चल सकी। जिस पर एसडीएम ने लोगों को गुणवत्ता पूर्ण काम का भरोसा दिलाया।




Leave a comment