
उरई । आई आई टी में दाखिले के इम्तिहान को पार करना आज हर मेधावी छात्र का सबसे बड़ा सपना होता है लेकिन सीमित सीटों के कारण बहुत कम खुशनसीब नौनिहाल होते हैं जो इस मंजिल को हासिल कर पाते हैं ।
यही वजह है कि एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के संकल्प शाण्डिल्य का नाम आई आई टी एडवांस के रिजल्ट में क्वालीफ़ाइंग सूची पर जैसे ही नेट पर चमका स्कूल के स्टाफ से ले कर परिजन तक खुशी से झूम उठे । संकल्प की यह इस वर्ष दोहरी सफलता है । कुछ ही दिन पहले सी बी एस ई के रिजल्ट में संकल्प ने अपने शिक्षकों और अभिभावकों को जिले में दूसरे स्थान पर आने का तोहफा दिया था ।
संकल्प के परिचय के लिए यह बता दें कि वे किशोरी शरण शाण्डिल्य के सुपुत्र हैं जो डी वी कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरसैला में बतौर शिक्षक पदस्थ हैं । इसके अलावा उनके ताऊ सुरेश शाण्डिल्य जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं । माँ संजू गृहणी हैं लेकिन संकल्प की पढ़ाई की लगन में उनका योगदान कम नहीं हैं ।
एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अजय इटौरिया और सुविधा इटौरिया के अलावा प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे ,आशीष तिवारी , पुरषोत्तम पुरवार , डॉ श्वेता अग्रवाल , अविनाश श्रीवास्तव , शिव शंकर आदि ने गदगद हो कर मिष्ठान वितरण करके संकल्प की कामयाबी पर नाज जताया ।




Leave a comment