उरई। न्यामतपुर में सिम्हारा चौराहा पर स्थित वियर के ठेका में दिनदहाड़े चोरी हो गई । घटना के समय ठेका बंद था । बाद में जब सेल्समेन आया तो उसने देखा कि गेट टूटा है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है तो उसने पुलिस को सूचना की । कुछ बाद पुलिस ने मौके पर प्रारम्भिक छानबीन की । फिलहाल अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।




Leave a comment