जालौन-उरई । शनिवार की दोपहर अचानक ट्रांसफॉर्मर में हुए तेल रिसाव के चलते आग लग गई। मौके पर दमकल के पहुंचने से पहले ही आसपास के दुकानदारों ने आग पर बालू डालकर आग पर काबू पाया।
सब्जी मंडी के पास रखे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में हो रहे तेल रिसाव के चलते उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बिजली के तार और पंच केबिल भी जलने लगी। आग लगी देख आसपास के दुकानदारों ने आग लगने की सूचना अग्नि श्खमन केंद्र पर दी। दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचती इसके पूर्व ही आसपास के दुकानदारों ने आग पर मिट्टी, बालू आदि डालकर आग पर काबू पा लिया। बताते चलें टाउन बिजलीघर में रखे दोनों ट्रांसफॉर्मर के खुले तार जमीन पर पड़े होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।






Leave a comment