
उरई । अमरनाथ एंड संस पेट्रोल पंप के मालिक अज्जू गिरहोत्रा को गोली मारे जाने की सनसनीखेज घटना में उद्योगपति हरिकिशन गुप्ता का नाम लिया जा रहा है हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस कोई गिरफ़्तारी नहीं कर पायी है । अज्जू गिरहोत्रा का इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहाँ हालत ख़तरे से बाहर तो बताई जा रही है लेकिन वाबजूद इसके उनकी स्थिति जटिल है ।
गौरतलब है कि अज्जू को बीती रात लगभग 12 बजे 2 बाइक सवार उस समय स्टेशन रोड पर गोली मार भाग गए थे जब वे अपने घर जा रहे थे । प्रमुख पेट्रोल पंप व्यवसायी को गोली मारे जाने की घटना से पूरे शहर में भयावह माहौल बन गया था । परिजन अज्जू को उपचार के लिए रात में ही जिला अस्पताल से कानपुर रेफर करा ले गए थे ।
उधर पुलिस ने हमलावरों को पकडने के लिए रात में कई पेशेवर शूटरों के यहाँ दविश दी । उधर सूत्रों ने बताया कि अज्जू गिरहोत्रा पर हमले के पीछे उद्योगपति हरीकिशुन गुप्ता का नाम लिया है जिनसे उनका करोड़ों की बकायेदारी और जमीन को ले कर गंभीर विवाद चल रहा है ।




Leave a comment