कोंच-उरई । पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था को धता बताते हुये मुहल्ला तिलक नगर में अज्ञात चोरों की आबाजाही के कारण मुहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल देखा गया है।मिली जानकारी में बताया गया है कि बीते तीन-चार दिन पूर्ब मुहल्ला तिलक नगर में कुछ अज्ञात चोर पत्रकार संदीप अग्रवाल पुत्र राम दास अग्रवाल जो एक व्यापारी हैं।उनके घर पानी की सप्लाई के लिये हेण्डपम्प लगा है चोरों ने उसको भी नहीं छोड़ा और उस पर हाँथ साफ कर दिया।आज की रात में भी चोर उनके घर में घुस आये रात 12 बजे के आसपास तभी उनके परिजनों की नीद खुल गयी और हो हल्ला मच जाने से चोर धीरे से खिसक लिये।गनीमत रही कि चोरों के हाँथ कुछ नहीं लग पाया।संदीप अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव सिंह को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है और कोतवाल सत्यदेव सिंह ने तुंरत कोबरा पुलिस के सिपाही लोचन सिंह व शीशपाल को मौके पर भेजा।चोर





Leave a comment