कदौरा (जालौन)।ग्राम पंचायत बबीना के मजरा फरहामपुर खुले में शौच से मुक्त गांव की लिस्ट में शामिल होगा। इसके लिये आज रविवार को टीम ने गांव में पहुंचकर घर-घर दस्तक देकर ग्रामीणों को खुले में शौच न करने के लिये प्रेरित कर शौचालय का प्रयोग करने की अपील की।
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत खुले में शौच मुक्त करने के लिये ग्राम पंचायत बबीना के मजरा फरहामपुर में ग्राम प्रधान गौरव उपाध्याय, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार हरिश्चंद्र यादव, एडीओ पंचायत संतोष बाबू गौतम, मुबारक बाबू, धीरेंद्र यादव, जितेंद्र, जगत नारायन आदि ने आज गांव पहुंचकर ग्रामीणों को शौच के लिये शौचालयों का प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया। ग्राम प्रधान के प्रयासों के चलते अब मजरा फरहामपुर दस दिन में खुले में शौच से मुक्त गांव की लिस्ट में शामिल हो जायेगा। टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालयों का निर्माण कराने के लिये भी प्रेरित करते हुये कहा कि भारत सरकार की मंशा है कि हर घर में शौचालय का निर्माण हो ताकि देश को स्वच्छ बनाया जा सके। लेकिन यह तभी संभव है जब शहरी क्षेत्रों से लेकर दूर दराज के ग्रामीणांचल में बसे गांवों के हर घर में शौचालय का निर्माण हो जाये ताकि भारत सरकार की योजना को साकार बनाया जा सके।
फोटो परिचय—
ग्रामीणों को जागरूक करते ग्राम प्रधान व अन्य।
फोटो नंबर- 1




Leave a comment