
उरई । युवा पत्रकार विनय गुप्ता के भतीजे और ग्राम विकास अधिकारी विपिन गुप्ता के पुत्र प्रखर सेठ ने पहले ही प्रयास में आई आई टी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अपनी कामयाबी का झंडा लहरा दिया है ।
प्रखर ने बेहद टफ मानी जाने वाली इस परीक्षा में 216 अंक हासिल किया जो दुर्लभ प्रदर्शन में शुमार माना जा रहा है लेकिन इस बार कट काफी हाई रहा फिर भी 4300 वीं रेंक पर उनका प्रवेश के लिए चयन हो गया । प्रखर की कामयाबी में उसकी माँ अर्चना गुप्ता और दादी मीरा गुप्ता एडवोकेट का योगदान मुख्य रहा । उसने कानपुर से आई आई टी के लिए तैयारी माँ और दादी के पास रह कर की । जिनके उत्साहवर्धन और पैनी निगहवान की वजह से उसकी पढ़ाई में कसावट एक दिन को भी ढीली नहीं पड़ पायी ।
आई आई टी जेई के रिजल्ट में उसकी सफलता का डंका गूंजते ही शहर में जश्न का माहौल छा गया । विनय गुप्ता को भी भतीजे की कामयाबी पर दिन भर बधाइयाँ मिलती रहीं ।




Leave a comment