कालपी-उरई । करेंट लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक आरिफ के पिता यासीन निवासी उदनपुरा ने बताया कि उनका पुत्र नमाज  पढ़ कर सुबह लगभग छह बजे कूलर ठीक कर रहा था । इसी बीच कूलर में करेंट आ गया तथा करेंट लगने से आरिफ की मौत हो गई।

Leave a comment