कोंच-उरई । कस्बे की रहने बाली एक नाबालिग किशोरी के लापता होने के मामले में 2  सगी बहिनों के ख़िलाफ़ मामला  दर्ज कराया गया है । किस्सा प्रेम प्रसंग का है लेकिन लापता लड़की के नाबालिग होने से इसमें लड़के और उसकी बहिनों के ख़िलाफ़ पॉक्सो एक्ट का  फंदा कसा जायेगा ।
5 जून को गायब  हुई  17 वर्षीया उक्त किशोरी के परिजनों ने पुलिस का मजबूत हाथ मिल जाने के बाद लड़के के साथ –साथ उसकी बहिनों इमामन, बल्ले पुत्रियां गौस मोहम्मद तथा राज मोहम्मद पुत्र गौस मोहम्मद निवासी जवाहर नगर के खिलाफ भी  भादंवि की धारा 363, 366 में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है । कोतवाल सत्यदेव सिंह का कहना है कि चूंकि लड़की नाबालिग है लिहाजा उसकी बरामदगी के बाद चिकित्सीय परीक्षण कराये जाने के बाद यदि जरूरी हुआ तो पॉक्सो एक्ट की धारायें भी बढाई जायेंगीं।

 

 

 

Leave a comment