कालपी-उरई । उसरगांव के पास ढाबा पर खड़े ट्रक में पीछे से गिट्टी भरे ट्रक ने टक्कर मारी। इस दौरान टायर चेक कर रहे खड़े ट्रक के परिचालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर यूपी 35 टी,6566 हाईवे पर उसरगांव के पास पाल ढावा के समीप खड़ा था। इसी बीच सुबह लगभग चार बजे झांसी से डस्ट लादकर आ रहे ट्रक नंबर यूपी79 टी, 5015 ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साइड में खड़ा ट्रक गहरे खड्ड में जा गिरा तथा खड़े ट्रक में टायर चेक कर रहे परिचालक अरविंद कुमार पुत्र रामाँनुज यादव 22 वर्ष निवासी रहमदनगर थाना जहांगीराबाद बाराबंकी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर चैकी इंचार्ज ज्ञानभारती मनोज कुमार सोनी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे गए तथा परिचालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद र दोनों ही ट्रकों के ड्राईवर मौके से भाग गए।






Leave a comment