उरई। रेंढर थाना क्षेत्र में 5 लोगों के ख़िलाफ़ एक व्यक्ति की हत्या कर शव पेड़ पर लटका देने का मुक़दमा मृतक की पत्नी की ओर से लिखा गया है ।

रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम तोड़ना निवासी श्रीमती ढींगपुरा वाली पत्नी जगदीश सिंह ने गांव के ही ज्ञानसिंह, रामनारायण पुत्रगण रामचरण, दिलीप कुमार पुत्र रामनारायण, राघवेन्द्र पुत्ररामपाल सिंह, राजवीर सिंह पुत्र सत्यभान के खिलाफ दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने एकराय होकर उसके पुत्र के साथ मारपीट की और जान से मारकर आम के पेड़ से लटका दिया जिससे मामले को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। पुलिस ने धारा 147,302 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Leave a comment