* सेंट्रल तथा ग्रामीण बैंक से निकाल कर बोरिंग के लिये घर ले जा रहा था किसान
कोंच। कोंच कस्बा इस वक्त पूरी तरह से टप्पेबाजों के चंगुल में है और पुलिस को इनसे निपटने का कोई रास्ता सूझ नहीं रहा है। सोमवार को एक किसान को टप्पेबाज ने अपना निशाना बना कर उसके पैंतीस हजार गायब कर दिये। उक्त किसान ने बोरिंग कराने के लिये सेंट्रल बैंक तथा ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा से पैसा निकाला था और बजरिया में एक किराने की दुकान पर सौदा करने लगा तभी टप्पेबाज ने हाथ की कारीगरी दिखा दी। हालांकि किसान ने टप्पेबाज को ऐसा करते देख लिया और बाइक से उसका पीछा भी किया लेकिन बाइक पंक्चर होकर उसे धोखा दे गई जिसके चलते टप्पेबाज बच कर भाग गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घमूरी निवासी किसान रमेशचंद्र को अपने खेत पर बोरिंग करानी थी जिसके लिये उसने सोमवार को सेंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा से तेतीस हजार रुपये निकाले लेकिन उसे पैंतीस हजार की जरूरत थी लिहाजा उसने दो हजार रुपये इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक से निकाले और अपने थैले में रख कर बाइक पर टांग लिया, इसके बाद वह बजरिया पहुंच गया। वहां वह किराने की एक दुकान पर सौदा लेने के लिये रुका और बाइक खड़ी करके सौदा लेने लगा। उसी के साथ एक और युवक भी सौदा ले रहा था। युवक ने रमेश से पहले ही जल्दी जल्दी सौदा ली और रमेश की बाइक पर टंगा थैला उतार कर अपनी बाइक पर टांगा और वहां से निकल लिया। युवक को ऐसा करते रमेश ने देखा तो उसने उस बाइक सवार युवक का पीछा करना शुरू कर दिया लेकिन डाढी रोड पर रमेश की बाइक अचानक पंक्चर हो गई जिसके चलते उक्त टप्पेबाज उसकी जद से बाहर जा चुका था। रमेश ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। समझा जा रहा है कि उक्त टप्पेबाज बैंक की किसी शाखा से उसके पीछे लगा था और मौका हाथ लगते ही उसने अपना जौहर दिखा दिया।







Leave a comment