उरई। गत वर्ष 11 जून को कार दुर्घटना में दिवंगत हुए बजरंग दल के पदाधिकारियों की याद में राष्ट्र भक्त बजरंग दल की नगर शाखा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत पीली कोठी रामलला मंदिर के पास मिलन केंद्र से सायंकाल 7 बजे गांधी चबूतरा तक कैण्डिल मार्च निकाला गया और बाद में एक सभा आयोजित कर उनके समर्पण और हिंदुत्व की विचार धारा को मजबूत करने में उनके योगदान की चर्चा की गई। कैण्डिल मार्च का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश डीहा और विभाग सह संयोजक अजय तिवारी ने किया। इस दौरान सभी बजरंगी भगवा कपड़े और भगवा गमझे में नजर आये। शाहुल सेंगर, यश सेंगर, गोल्टू ठाकुर, आशुतोष तिवारी, आशू यादव, गोपाल दांतरे, मोनू सेंगर, शिवम कौशिक, कृष्णा जी आदि बजरंगी मुख्य रूप से शामिल रहे।







Leave a comment