कोंच-उरई । बुधवार को कोंच में देश की खुशहाली एवं भाईचारे के लिये बड़े स्तर पर श्वान भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग एक सैकड़ा आवारा कुत्तों को भोजन कराया गया। आयोजन कर्ताओं ने कुत्तों के लिये ही सही, उम्दा एवं स्वादिष्ट भोजन बनवाया था और गलियों कुलियों में घूम रहे कुत्तों को बड़े आदर और प्रेम के साथ भोजन कराया। इस आयोजन को कराने वाले शिवकरन ने बताया आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम संदेश देना चाहते हैं हमारे देश मे खुशहाली एवं अमन चैन के साथ भाईचारा तो पुख्ता हो ही, जानवरों के प्रति भी लगाव और दयाभाव बना रहे क्योंकि बेजुवान जानवर हम इंसानो के लिये हमेशा वफादार रहते है। जानवरों में कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जो अपनी वफादारी के लिये पहचाना जाता है इस लिये हमारा संदेश है कि जानवरों के प्रति इंसान दया का भाव रखे, पशुहिंसा न करे और हमारे देश में हर प्रकार से तरक्की हो, देश का प्रत्येक नागरिक खुशहाल हो यही उनका समूची मानव जाति के लिये संदेश है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले कई बर्षों से वह आयोजित करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

Leave a comment