उरई। माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रुद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही पुलिस टीम ने गत 13 जून को बंगरा में हुई हरीओम पचैरी की गोली मारकर हत्या के वांछित आरोपी शैलेंद्र उर्फ शीलू जाटव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस के भारी दबाव को देखते हुए इस मामले का एक और नामजद आरोपी राहुल सिंह मंगलवार को अदालत के सामने समर्पण कर चुका है। जबकि मुख्य अभियुक्त शिवम और उसका रिश्तेदार अभिषेक उर्फ बेटू पहले ही गिरफ्तार कर लिए गये थे। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार तिवारी और सीओ नवीन नायक ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किये गये शैलेंद्र जाटव से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किये गये तमंचे को बरामद कर लिया है। उन्होंने फिर ध्यान दिलाया कि यह हत्या प्रधानी के चुनाव की रंजिश को देखते हुए अंजाम दी गई थी।







Leave a comment