उरई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जालौन जिले के किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षित कराने के लिए बड़ागांव के पास सड़क जाम कर नेशनल हाईवे पर योग किया जिससे दो घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा और दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल किसानों की घेराबंदी के लिए मौजूद रहा। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तय किया था कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किसानों की जायज मांगों की सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी पर विरोध दर्ज कराने के लिए यूनियन द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया जायेगा जिसके तहत किसान नेशनल हाइवे पर अपना अखाड़ा जमाकर योग करेगें। इसी के तहत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार और प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने फोरलेन पर बड़ागांव के पास मोर्चा जमाकर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक योग किया। दो घंटे तक चले प्रदर्शन के कारण झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन वाधित रहा। ट्रकों के अलावा बसे भी इस जाम में फंस गई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बाद मे किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को 11 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। जिसमें मंदसौर में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग की सीबीआई जांच, मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार की बर्खास्तगी और फलों व सब्जियों का अनाज की तरह न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांगें मुख्य रूप से शामिल थीं।फोटो नं.-21उरई01







Leave a comment