उरई। घर में रोज रोज होने वाली कलह से परेशान एक युवक आत्मदाह का निश्चिय कर बैठा। उसे गंभीर रूप स झुलसी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुयी है। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के धामनी गांव में बीती रात घर में हुये कलह के बाद राजपाल (35 वर्ष) पुत्र मोतीलाल ने कमरा बंद कर अपने ऊपर मिट्टी का तेल उडेल लिया और आग लगा ली। जब वह जलने लगा तो उसकी चीखे निकलने लगी तब घर वालों को उसके भयानक कदम का पता चला। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर जब तक उसे बाहर निकाला तब तक वह बूरी तरह जल चुका था। घर के लोग आनन फानन में पहले उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई ले गये जहां से उसको जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी है। उधर सिरसा कलार के थानाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि उनके पास घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं आयी है। तहरीर आने के बाद वे कार्रवाई पर विचार करेंगे।







Leave a comment