उरई। जालौन कस्बे में बैंक से रूपये निकालकर निकले किसान की मोटरसाईकिल की डिग्गी का लॉक तोड़कर पहले से लपके टप्पेबाज 50 हजार रूपये लेकर चम्पत हो गये।  शेखपुर खुर्द निवासी राजबेटा शुक्रवार को जालौन में इलाहाबाद बैंक की मण्डी शाखा से 50 हजार रूपये निकालकर बाहर आये। उन्होंने रकम मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखकर लॉक लगा दिया। मोटरसाईकिल स्टार्ट करने के पहले उन्हें ख्याल आया कि उनका हेलमेट तो बैंक के अन्दर ही रह गया है। इसलिए वे वापिस बैंक में घुस गये। बाद में जब वे हेलमेट लेकर बाहर निकले तो देखा कि डिग्गी का ताला टूटा है और रकम गायब है। राजाबेटा ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।  गौरतलब है कि कस्बा जालौन में पिछले कई वर्षों से आये दिन इलाहाबाद बैंक की मण्डी शाखा से रूपये निकालकर आने वाले ग्राहकों के साथ टप्पेबाजी की घटना होती रहती है। लेकिन पुलिस आज तक ऐसी वारदातें करने वाले गिरोह के किसी सदस्य को नहीं पकड़ पायी है जिससे पुलिस को लोग संदेह की निगाह से देख रहे हैं।

Leave a comment