उरई। राजमार्ग पर स्टेट बैंक के पास वैल्डिंग की दुकान में मोटरसाईकिल के धू-धू कर जल उठने से अफरा-तफरी मच गई। व्यस्ततम मार्ग होने के कारण राहगीरों की भारी भीड़ दुकान के आस-पास जमा हो गई। बाद में दमकल दस्ते ने पहुंचकर आग बुझाई। नया पटेल नगर निवासी जगदीश सिंह आज स्टेट बैंक की मेन ब्रांच के पास स्थित वैल्डिंग की दुकान पर अपनी मोटरसाईकिल यूपी 92 एम 1427 में टूट-फूट को वैल्ड करा रहे थे। इसी दौरान अत्याधिक गर्मी के कारण मोटरसाईकिल से लपटें उठने लगी। राजमार्ग पर घटना के समय काफी आवाजाही हो रही थी। जिससे आग देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। आसपास के दुकनदारों ने आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की। राहगीरों की भीड़ भी इसमें सहयोग करने लगी। इस बीच मोबाइल से सूचना पाकर पहुंचे दमकल दस्ते ने आग बुझाने का मोर्चा सभांला तब कही जाकर स्थिति नियंत्रित हो पायी। हालांकि घटना में मोटरसाईकिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई।







Leave a comment