उरई। दोस्त के घर मिलने पहंुचे मनचले की नीयत उसकी पत्नी को अकेला देखकर खराब हो गई और उसने महिला के साथ जबरदस्ती करनी चाही लेकिन महिला ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। नतीजतन भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने मनचले को पहले तो जमकर धुंना इसके बाद पुलिस को बुला लिया और उसके सुपुर्द कर दिया।  जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरी राजा में उस समय हंगामा मच गया जब एक परिचित के घर में कुठौंदा बुजुर्ग का शिवपूजन मिलने पंहुचा। गृहस्वामी घर में मौजूद नहीं था। इसलिए उसकी अकेली पत्नी शिवपूजन को मिली। जिसे देखकर शिवपूजन का दिल मचल गया और उसने महिला का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इससे भड़की महिला ने हाथ छुड़ाकर उसके तड़ातड़ थप्पड़ जड़ दिये और शोर मचा दिया। जिससे कई गांव वाले आ गये और मनचले को दबोचकर तबियत से उसकी धुनाई की। इस बीच जालौन कोतवाली पुलिस को खबर कर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस गांव वालों से उसे छुड़ाकर कोतवाली ले आयी। जहां उसे हवालात के अन्दर बन्द कर दिया।

Leave a comment

Recent posts