उरई। विद्युत समस्या को लेकर जालौन शहर की कांग्रेस कमेटी ने आन्दोलन का ऐलान कर दिया है। जालौन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी ने बताया की राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों को 20 घण्टे और ग्रामीणा क्षेत्र को 18 घण्टे विद्युत देने का दावा कर रही है। लेकिन जालौन शहर में 12 घण्टे भी विद्युत आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। इमर्जेंन्सी रोस्टिंग के नाम पर जब चाहे बिजली काट दी जाती है। जानकारी के लिए काल मिलाई जाये तो किसी अधिकारी का फोन नहीं उठता। बिजली की बजह से पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था गड़बड़ा गई है। शहर कांग्रेस कमेटी ने इसके मद्देनजर 26 जून को सबेरे 11 बजे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपने का कार्यक्रम बनाया है।

 

Leave a comment