उरई। बियर की दुकान के सैल्समेन ने बेसी कीमत लेने का विरोध करने की वजह से हुई नोंक झोंक के बाद ग्राहक के घर अपने तीन चार साथियों को लेकर धावा बोल दिया। उसके साथ लूटपाट करने के बाद सैल्समेन और उसके साथी तमंचे से हवाई फायरिंग करते हुए निकल गये जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। जालौन कस्बे में चुर्खी रोड स्थित बियर शाॅप का सेल्समेन कैलाश हर केन पर 10 रूपये ज्यादा कीमत ले रहा था। जिसकी वजह से मोहल्ला भवानीराम निवासी अरूण कुमार उससे भिड़ गया। इस खुन्नस में कैलाश ने तीन चार अज्ञात साथियों के साथ अरूण के घर जाकर दहशत फैलाते हुए उसकी जेब से 95 सौ रूपये और मोबाइल छीन लिया। हंगामा सुनकर मोहल्ले के अन्य लोगों के आ जाने पर कैलाश व उसके साथी तमंचे से फायर करते हुए भाग निकले। बाद में प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह तोमर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य मामला बियर को अधिक कीमत में बेंचने के विवाद का है।






Leave a comment