कालपी-उरई। उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र ने शनिवार को बीज की दुकानों की आकस्मिक चैकिंग की। इस दौरान आधा दर्जन दुकानों में नमूने लिए गये। चैकिंग अभियान की भनक लगते ही कई बीज विक्रेता दुकाने बंद करके भाग निकले। शासन के निर्देशों को देखते हुए उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र ने कृषि रक्षा विभाग की टीम के साथ बीज की दुकानों की चैकिंग का अभियान चलाया। मुख्य बाजार टरननगंज में इस दौरान उन्होंने चार दुकानों में नमूने भरवाये। एसडीएम के छापे की जानकारी मिलते ही अन्य बीज विक्रेता शटर बंद करके रफूचक्कर हो गये। उधर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व कानूनगो ने इटौरा और कदौरा में बीज की दुकानें चैक कर नमूने भरवाये। यह कार्रवाई नकली बीज की बिक्री का बाजार गर्म होने की शिकायतों के बाद की गई।






Leave a comment