उरई। विभिन्न मामलों में वांछित आरोपी को जालौन कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों की बार बार फटकार के बाद आज आखिर गिरफ्तार कर ही लिया। जालौन कोतवाली क्षेत्र का सारंगपुर निवासी संतोष कुमार कई मुकदमों में वांछित होने के बावजूद पुलिस की मेहरबानी के कारण फरार घूम रहा था। जब तक उसकी गैंद जिले के पुलिस अधिकारियों के पाले में थी तब तक सैया भये कोतवाल काहे का डर की तर्ज पर उसे कोई फिक्र नहीं हुई। लेकिन वांछित अपराधियों की समीक्षा में जब डीआईजी ने जनपद के अफसरों को होंका तब कहीं आज ससम्मान उसकी गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी की गई।

Leave a comment

Recent posts