उरई । पाक रमजान माह के आखिरी चरण में  ईद की नमाज के बाद हिन्दु-मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे गले मिलकर मुबारकवाद दी।

ईद के त्योहार पर समाजसेवी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष यूसुफ अंसारी के बजरिया स्थित आवास पर राजनैतिक दलों के नेताओं का ईद की बधाई देने के लिए तांता लगा रहा, समाजसेवी यूसुफ अंसारी को बधाई देने वालों मे भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हरेन्द विक्रम सिंह, पत्रकार राकेश बाथम, हेमंत दाऊ आज, आबिद नकबी, सानू सहारा, अमित द्विवेदी आज, सुशील पाण्डेय जागरण, जमील अहमद टाटा के साथ क़ौमी एकता के हीरो दी ग्रेट हलीम अंसारी मौके के सबसे चमकीले नगीने के बतौर जलवा अफ़रोज रहे ।

Leave a comment

Recent posts