उरई । पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने उप निरीक्षकों के तबादलों की थोक सूची  जारी की है जिसमें 30 दरोगाओं की  तैनाती में हेरफेर किया गया है । संघ कार्यकर्ता को पीटने वाले कंझारी चौकी इंचार्ज सहित 5 दारोगाओं को इस सूची में लाइन हाजिर किया गया है ।

जिन चौकियों के प्रभारी इस सूची से प्रभावित हुए हैं उनमें मंडी चौकी उरई , हदरुख चौकी कुठौंद ,कस्बा चौकी जालौन , फैक्ट्री एरिया चौकी उरई , चौकी उमरी रामपुरा , ज्ञान भारती कालपी , सुरही कोंच , जेल चौकी उरई और कंझारी चौकी कुठौंद शामिल हैं ।

फेरबदल में थाना आटा से सर्वेश कुमार को चौकी इंचार्ज ज्ञान भारती ,जयवीर सिंह को लाइन से चौकी इंचार्ज जेल ,अशोक कुमार पटेल को मंडी चौकी से इंचार्ज कस्बा चौकी जालौन ,योगेंद्र शर्मा को हदरुख चौकी से फैक्ट्री एरीया चौकी , साबिर अली को थाना जालौन से प्रभारी मंडी चौकी उरई ,दिनेश कुमार गिरि को थाना एट से चौकी इंचार्ज ऊमरी ,मनोज कुमार गुप्ता चौकी इंचार्ज जालौन से कंझारी ,अवधेश कुमार कोंच चौकी इंचार्ज सुरही , जय प्रकाश इंचार्ज पासपोर्ट सेल से चौकी हदरुख , अरविंद कुमार को उरई कोतवाली से थाना कोटरा , इन्द्रेश कुमार को एस एस आइ एट से एस एस आइ कोंच , अजय कुमार सिंह एस एस आइ कोंच से कदौरा , विश्वनाथ सिंह , फैक्ट्री एरीया चौकी से थाना जालौन , वीरेंद्र सिंह चौकी ऊमरी से थाना आटा , सुरेश कुमार सिंह एस एस आइ कदौरा से थाना कोटरा , मिथलेश कुमार सिंह कालपी से एट , महेशचंद्र कालपी से आटा , रामलाल सोनकर आटा से गोहन , शिवनाथ सोनकर डकोर से कुठौंद , सुरेन्द्र कुमार कोंच से जालौन , राजेन्द्र सिंह लाइन से एट , रामनरेश सदर कोतवाली से कोंच , विश्वनाथ सिंह एट से डकोर ,विजय प्रताप डकोर से एट , ब्रजेश बाबू अपराध शाखा से गोहन , शैलेन्द्र कुमार सिंह चौकी सुरही से पुलिस लाइन , मनोज कुमार सैनी ज्ञान भारती से लाइन , उपदेश कुमार जेल चौकी से लाइन , वीर प्रताप गोहन से लाइन और संघ के अधिकारी की पिटाई में आरोपित जितेंद्र सिंह चौकी कंझारी से पुलिस लाइन संबद्ध किए गए हैं “

 

Leave a comment

Recent posts