उरई। माधौगढ़ पुलिस ने 2500 रूपपये के इनामी बदमाश को गुरूवार को बंगरा चौराहे से गिरफ्तार करके अपने क्षेत्र के अपराधियों में पुलिस के खौफ का सिक्का फिर जमा दिया है। माधौगढ़ थाने के ही ग्राम महोई का निवासी बृजेन्द्रसिंह उर्फ चिंटोले अपनी अपराधिक कार्यगुजारियों की बजह से क्षेत्र में कई महीनों से जबरदस्त दहशत फैलाये हुए था। उसके खिलाफ जालौन जिले के अलावा मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के थानों में भी आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमा कायम थे। लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। इस बीच एसपी ने उस पर 2500 रूपये का इनाम घोषित कर दिया। फिर भी वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा। खतरनाक अपराधियों के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी के निर्देशन में चलाई गयी मुहिम के दौरान बृजेन्द्र सिंह को माधौगढ़ थाने की शत्रुता सूची में दुश्मन नम्बर एक टारगेट करते हुए सीओ माधौगढ़ नवीन नायक ने कुशल व्यूह रचना तैयार की। जिसके क्रम में काम करते हुए माधौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रूद्रकुमार सिंह ने रामपुरा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के साथ उसकी सटीक घेराबन्दी कर उसे बंगरा रोड पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में माधौगढ़ थाने के कांस्टेबिल रूपेश शर्मा, रोहित सिंह रावत और रामपुरा थाने के आरक्षी सर्वेश कुमार शामिल रहे।






Leave a comment