उरई। क्राइम कंट्रोल का दावा करने वाली कोतवाली पुलिस फरियादियों के साथ अन्याय पूर्ण रवैया अपना रही है। एक माह से अधिक का समय गुजर चुका हैं, लेकिन चोरी के नामदज आरोपियों को पकडऩा तो दूर की बात,पीडि़त के बयान तक कोर्ट में दर्ज नहीं कराए जा रहे हैं। जिससे माना जा रहा हैं कि कहीं न कहीं पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। इसके चलते पीडि़त न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है।
शहर कोतवाली के मोहल्ला लहारियापुरवा निवासी वीरेंद्र चौहान ने बताया कि एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि उसके घर में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। दोनों मामलों में कोतवाली में तहरीर भी दी जा चुकी हैं। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया हैं, पर अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस कोर्ट में बयान तक दर्ज नहीं करा रही है। इस वजह से आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।वहीं, आरोपियों पर कार्रवाई न होने से वह तरह तरह के नंबरों से फोन कर धमकियां दे रहे हैं।






Leave a comment