उरई । कस्बा कदौरा के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी एक मदरसा शिक्षिका के साथ युवक ने जबरन तमंचे की नोंक पर दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना डाली इतना ही नहीं जब युवती का विवाह पक्का हो गया तो आशिक मिजाज युवक ने युवती की नग्न तस्वीर उसके ससुरालियों के पास पहुंचा दी जिससे उसका विवाह टूट गया। उक्त मामले में पीड़िता के पिता ने थाना कदौरा पुलिस को तहरीर देते आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष थाने में मौजूद था जबकि थानाध्यक्ष जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने आये हुये थे।
कदौरा थाना पुलिस को उक्त आशय की तहरीर देते हुये पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री कस्बा के ही मदरसा रिजविया गुलशने वरकात अहले सुन्नत मोहल्ला इस्लामाबाद में बच्चों को पढ़ाती थी। 19 सितंबर 2015 को जब मदरसा की छुट्टी हो गयी तो उसकी पुत्री कमरा नंबर चार को बंद करने लगी तभी निसार बेग निवासी सिद्धार्थ नगर कदौरा ने उसे पीछे से आकर पकड़ लिया और जबरन कमरे के अंदर ले गया जहां उसने तमंचे की नोंक पर उसके सारे कपड़े उतरवाकर नग्न कर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इसके बाद उसने मेरी पुत्री की उसी अवस्था में तस्वीरें भी मोबाइल से उतार ली और धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बतायी तो वह परिवारजनों को जान से मार देगा। इसके बाद तो आशिक मिजाज युवक को जब भी मौका मिलता उसे डरा धमका कर यौन शोषण करता रहा। पीड़ित युवती ने पिता ने बताया कि आरोपी इस बीच में तीस बार दुष्कर्म करने में सफल रहा। इसी दौरान मैंने अपनी पुत्री की शादी पुखरायां मंे तय कर दी इसकी जानकारी जैसे ही निसार बेग को पता चली तो उसने लड़के वालों को अपने घर बुलाकर पुत्री की नग्न फोटो उन्हें दिखा दी जिससे लड़कों वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद मेरी पुत्री ने सारी घटना से अवगत कराया। अब आरोपी युवक धमकी दे रहा है कि वह पुत्री का जीवन बर्बाद कर दिया। पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में पिता नेे बताया कि आरोपी युवक ने अंतिम बार 13 मई 2017 को यौन शोषण किया था। फिलहाल तो मामले का प्रार्थना पत्र देने के लिये जहां पीड़ित पक्ष थाने में बैठा हुआ था। युवती के पिता ने यह भी बताया कि आरोपी युवक के मोबाइल में इस तरह से कई लड़कियों के अश्लील वीडियो लोड है।






Leave a comment