उरई। होमगार्ड के स्कूल में बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने घात लगा दी और फीस के 18 हजार 500 रुपये नगद उठाकर चंपत हो गये। होमगार्ड ने कुठौंद थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। जमालीपुरा निवासी होमगार्ड अजीत कुमार सिंह कुठौंद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में पाल सैनिक स्कूल के नाम से एक विद्यालय चला रहे हैं। यह विद्यालय सहकारी समिति की बाउंड्री से जुड़ा है। जहां रात में नशेबाजों का अडडा रहता है। बीती रात अनुमान है कि नशेलचिायों ने ही स्कूल के दरवाजे का कुंडा उखाड़कर भीतर घुस गये और सारे कागजात उथल-पुथल कर डाले। इस दौरान फीस की साढ़े अटठारह हजार की रोकड़ उनके हत्थे लग गई जिसे चांपकर वे दे भागे। सुबह स्कूल आने पर अजीत कुमार सिंह को इसका पता चला तो उन्होंने अपना माथा पीट लिया। अजीत कुमार सिंह ने मामले की सूचना थाने में दे दी है।






Leave a comment