कालपी-उरई। गुरूवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने कालपी बाजार में छापेमारी की। अभियान के दौरान अंडे के सैम्पुल भरकर राजकीय प्रयोग शाला में परीक्षण के लिए भेज दिए जबकि तीन दुकानों में चेकिंग करके खाद्य वस्तुओं का जायजा लिया। विभागीय अधिकारियों की दस्तक को भापकर मिलावट खोर कारोबारी अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर नफूचक्कर हो गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र सिंह यादव के निर्देशों के तहत कालपी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम के द्वारा जुलैहटी टरननगंज बाजार स्टेशन चैराहा की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान वसीर पुल हारून निवासी मोहल्ला मिर्जामंडी कालपी की स्थित टरननगंज दुकान में अंडों के नमूने भरे। राहुल शर्मा के मुताबिक अभियान के तहत खाद्य सामग्रियों के नमूने निरंतर भरे जाएगे। उन्होंने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि बीते माह नमकीन कारोबारी रामकिशोर की दुकान से लड्डू तथा नमकीन के सैम्पुल भरे गए थे। प्रयोग शाला के परीक्षण में नमूने असुरक्षित घोषित हुए है। इस कारण दुकानदार के विरूद्ध धारा 59/3 के तहत चालान फास्ट टेªक कोर्ट झांसी में दाखिल किया गया है और न्यायालय द्वारा कार्यवाही की जाएगी।




Leave a comment