उरई। गोरखपुर के बीआरडी मेडीकल कालेज में आॅक्सीजन की कमी के कारण बड़ी संख्या में बच्चों की मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाल दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
आक्सीजन की कमी के कारण बाबा राघवदास मेडीकल कालेज गोरखपुर 48 घंटे के भीतर 30 बच्चों की मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए छात्र दीपक यादव, इकलासपुरा, हरेन्द्र यादव, उद्यम सिंह, प्रदीप यादव, कपिल यादव, वेद यादव, इरफान अंसारी, यूसुफ, विजय वर्मा, राजा कुशवाहा आदि तमाम छात्र शहर के अंबेडकर चैराहे पर एकत्रित हुए जहां से कैंडिल मार्च करते हुए गांधी मार्केट गांधी चबूतरे पर पहुंचे। छात्राओं का आरोप था कि गोरखपुर के मेडीकल कालेज में अब तक दिमागी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है। यहां तक कि 48 घंटे के अंदर तीस बच्चों की मौत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कही न कही जिम्मेदार है। क्योंकि वह गोरखपुर से सांसद होने केसाथ ही सूबे के मुखिया भी है। ऐसे में उनके के क्षेत्र इतनी बड़ी संख्या मेें बच्चों की मौत एक तरह का नरसंहार है। जिसकी जिम्मेदारी से योगी सरकार बच नही सकती। उन्होंने कहा कि मेडीकल कालेज के प्रधानाचार्य व चिकित्सकों ने जिस तहर से लापरवाही बरती उसके लिए कड़ा से कड़ा दंड दिया जाना चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह के मामलोंमें चिकित्सक लापरवाही न कर सके।




Leave a comment