उरई। सदर कोतवाली क्षेत्र के कुइया रोड पर बुधवार एक बजे दोपहर को स्कूल से लौट रहे छात्र को अज्ञात लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया। जब शाम तक छात्र घर नही पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और नाते रिश्तेदारों सहित छात्र को तलाश किया लेकिन कही पता नही चला। 17 अगस्त की सुबह छह बजे के करीब छात्र बदहबास हालत में स्वयं घर पहुंचा तो घर वालों का कलेजा ठंडा हुआ। छात्र भय के कारण कुछ नही बता रहा है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धगुवा निवासी संतोष राजपूत का पुत्र धर्मेन्द्र राजपूत तेरह वर्ष कुइया रोड उरई स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में प्रतिदिन साइकिल से गांव से पढ़ने आता था। 17 अगस्त को एक बजे के दौरान छुट्टी होने के पश्चात वह साइकिल से गांव धगुवा जा रहा था तभी लोधी धर्मशाला के पास अज्ञात लोगों ने पीछे से नशीला पदार्थ सुघा दिया और छात्र को अपह्ररित कर ले गए जब छात्र धर्मेन्द्र देर शाम तक घर नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश की लेकिन देर रात तक पता नही चला। परिजनों ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली उरई में दी। मंडी चैकी पुलिस व छात्र के परिजनों ने रात पर छात्र की तलाश लेकिन पता नही चला। 17 अगस्त की सुबह छह बजे छात्र बदहवाश हालत में पैदल गांव पहुंचा तो परिजनों का कलेजा ठंडा हुआ। परिजनों के पूछने पर छात्र डर के मारे कुछ बताने को तैयार नही है। फिलहाल परिजनों ने अज्ञात अपह्ररणकताओं के खिलाफ तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है। पुलिस सक्रियता से मामले की जांच कर रही है।




Leave a comment