
उरई । ए आई एम आई एम की जेरे कयादत वतन की मुहब्बत में इंतहाई दीवानगी का इजहार करते हुए गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न ए आज़ादी पर निकाला गया जुलूस देखने लायक रहा ।
जुलूस में शामिल नौजवान वतनपरस्ती से लबरेज नारे और तराने गुंजाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरे । महापुरुषों की प्रतिमाओं के सामने हर जगह जुलूस गुलपोशी के लिए रोका गया । जुलूस की अगुआई कर रहे ए आई एम आई एम के जिलाध्यक्ष आरिफ़ खान ने कहा कि हर भारत वासी को आज के दिन पर नाज है जो वतन की आबरू पर किसी भी तरह के ख़तरे से निपटने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तत्पर रहने का जज्बा जगाता है ।





Leave a comment