उरई। नगर के कालपी रोड स्थित कुछ होटल सुरक्षा व्यवस्था के लिये एक बड़ा खतरा बनते नजर आ रहे हैं। ऐसे होटलों में जहां देर रात तक खुले रहने से वहां पर जनपद के ही नही बरन दूर दराज के अराजकतत्वों का जमावड़ा बना रहता है जो सभी नशे की हालत में नजर आते हैं। यदि समय रहते ऐसे होटलों पर पुलिस प्रशासन ने अंकुश न लगाया तो कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कालपी रोड के कुछ होटल लंबे समय से कई कारणों के चलते बदनाम हैं। अनेकों ऐसे भी अवसर आये जब पुलिस ने रात के समय ऐसे होटलों में छापा मारा तो अनेकों अराजकतत्व भी पकड़े गये। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कुछ दिनों की सख्ती के बाद ढिलाई बरते जाने के बाद ऐसे होटल संचालकों के हौंसले फिर से बुलंदियों पर देखे जा रहे हैं। जो देर रात अपने होटलों का संचालन कर रहे हैं। चूंकि रात के दौरान जहां नगरीय क्षेत्र के ज्यादातर होटल बंद हो जाते हैं इसके बाद से अराजकतत्वों का जमावड़ा कालपी रोड पर स्थित होटलों की ओर हो जाता है। जो अपने साथियों के साथ ऐसे होटलों पर खुलेआम मदिरापान कर हुड़दंग करने नजर आते हैं। यही कारण है कि ऐसे चर्चित होटल नगर की शांतिपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिये एक बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। यदि पुलिस प्रशासन ने समय रहते ऐसे होटलों संचालकों पर नकेल न कसी तो कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।






Leave a comment