
उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र के नरौल गांव में दरवाजे पर बैठे किसान को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जैसे ही उसकी पत्नी को यह खबर लगी तो वह बुरी तरह से रोने बिलखने लगी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई्र के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नरौल गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र ब्रजकिशोर को रविवार सुबह सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन फानन में नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप कुमार ने इस बारे में थाने में जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई पूरी की। प्रधान शारदा देवी ने शोकाकुल परिवार को मदद का आश्वासन दिया।
-जन्म होने से पहले छिन गया पिता का साया
बताते चले कि मनोज कुमार का विवाह करीब एक साल पूर्व ही हुआ था । इस समय उसकी पत्नी गर्भवती है तभी उस पर यह विपत्ति टूट पड़ी । जन्म लेने से पहले ही उसकी होने वाली संतान के सिर से पिता का साया उठ गया।






Leave a comment