
रिपोर्ट – शिवांग शुक्ला
कालपी (उरई ) – सुरक्षा भी रहती है, कैमरे भी होते हैं फिरभी बीच बाजार बैंक में डेढ़ लाख रुपये टप्पेबाजी की घटना हो जाती है, यकीन करना मुश्किल, किन्तु कुछ ऐसी ही घटना बीते गुरुवार को कालपी नगर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले टरननगंज बाजार में स्थित इलाहाबाद बैंक मंडी शाखा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक का अधिकृत अभिकर्ता अनूप कुमार ग्राहकों से पेमेंट जमा करने के लिए फॉर्म भर रहा था, तभी शाखा प्रबंधक ने उसे अपने चैम्बर में बुलाया बस फिर क्या था, पलक झपकते ही अनूप का रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। टप्पेबाजी की इस घटना के बाद बैंक शाखा प्रबंधक डी० के० झां व पूरा स्टाफ स्तब्ध रह गया।
घटना की सूचना मिलने के “बाद” कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दल बल के साथ जब बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगालते हैं तो पता चलता है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त सीसीटीवी कैमरे बन्द थे। तब बैंक के जिम्मेदार लोगों द्वारा जवाब दिया जाता है कि तकनीकी खराबी के कारण सीसीटीवी बन्द हो गए थे।
वैसे यह बेहद हास्यपद है कि जब टप्पेबाजी की घटना हुई तब बैंक के कैमरे बन्द थे, तो तब बन्द थे या तभी बन्द थे यह तो जांच का विषय है किंतु घटना के वक्त सीसीटीवी कैमरे बन्द होने से सवाल उठता है कि कहीं इस घटना के पीछे का सच हाल में हुई उरई बैंक लूट की तरह तो नही? फिलहाल यह तो मामले के खुलासे के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल इस घटना ने बैंक प्रबंधन की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है।






Leave a comment