जालौन-उरई । नव दुर्गा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवदुर्गा की मूर्तियों को नगर के पक्के तालाब में विसर्जित करने का निर्णय लिया गया साथ ही मंदिरों व नवदुर्गा की आस पास सफाई व्यवस्था व सुरक्षा की मांग प्रशासन से की गयी।
नव दुर्गा समिति की एक बैठक का आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सतीशचन्द्र भगत के आवास पर किया गया। जिसमें समिति की सदस्यों ने निर्णय लिया की इस मां भवानी की मूर्तियों का विसर्जन नगर के बीचों बीच स्थित पक्के तालाब पर किया जाएगा। साथ ही समिति ने प्रशासन से नवरात्रि में विधुत कटौती बंद कर रोस्टर के अनुसार विधुत आपूर्ति किए जाने मंदिरों व झंाकियों के आसपास सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की बैठक में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र सिंह, दीपक पाटकार, दीपक गुबरैले, राजू पाटकार, पप्पू राठौर, मानिकचन्द्र साहू, आशीष श्रीवास्तव, दामोदर साहू, श्याम गुप्ता, आलोक याज्ञिक आदि देवी भक्त उपस्थित रहे।






Leave a comment