कालपी-उरई। नगर में लगाई जाने वाली सौरऊर्जा लाइटों का बुरा हाल है। जो लगाने के सप्ताह भीतर बंद होकर जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गई है। पिछल्ली बसपा सरकार में कालपी विधानसभा के विधायक छोटे सिंह चैहान चुनाव में हार गए थे, वहीं, कांग्रेस के सुुरेंद्र सरसेला की पत्नी उमाकांती ने विधायक पद पर आसन हुई थी, इस पर विधायक निधि पर पैसा होने के कारण छोटे सिंह ने पूरे विधानसभा में सौर ऊर्र्जा की लाइटें लगवाई थी, जो कुछ ही दिन बाद खराब हो गइर्। इसी तरह इस बार भी भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह ने विधायक निधि से नगर में आठ सौरऊर्जा लाइटें कालपी नगर में लगाई्र थी, जिसका कोई रखरखाव न होने के कारण बेकार पड़ी है। लाइटों को देखने वाला कोई नहीं है। कालपी रेलवे स्टेशन परिसर पर टूटी पड़ी सौरऊर्जा की लाइट के आज लगभग आठ दिन हो गए, लेकिन इन टूटी लाइट पड़ी है। जबकि इसी तरह स्टेशन चैराहा पर लाइट खराब पड़ी है। जबकि इन दोनों जगहों पर से वीआईपी एसडीएम, सीाओ, नगर पालिका, रेलवे के अधिकारी रहते हैं, इसे पर ठीक कराने के लिए किसी ने जहमत नहीं उठाई।






Leave a comment