उरई। जिला जेल से चार खतरनाक बंदियों को आज प्रदेश की दूसरी जेलों में शिफ्ट कर दिया गया। इनमें बम्हौरी निवासी शंकर राजपूत भी शामिल हैं। उसे कानपुर देहात की जेल में भेजा गया है। नदीगांव निवासी रणवीर सिंह उर्फ रानू यादव को हमीरपुर रवाना किया गया है। उधर नदीगांव के ही मंगल सिंह पुत्र दयाराम को झांसी भेजा गया है जबकि मुहल्ला खटीकान कस्बा जालौन निवासी असफाक उर्फ चिरकुट्टा को इटावा की जेल में शिफ्ट किया गया है। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उक्त बंदियों का जेल में जबर्दस्त आतंक था जिसके कारण उन्होंने बंदियों को यहां से स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी जिसे मंजूरी मिल गई।

Leave a comment