उरई। आटा थाने के करमेर में एक दुकान पर सौदा लेने गई किशोरी के साथ तीन युवकों ने दिनदहाड़े घर के अंदर खींचकर गैंगरेप कर डाला। किशोरी के माता-पिता खेत पर काम करने गये थे। वह किसी काम से दुकान पर सौदा लेने गई थी जहां दुकानदार का लड़का रामप्रकाश बैठा था। उसके पास उसके दो साथी देवांशु व शत्रुघन भी बैठे थे। तीनों ने किसी और को न देख किशोरी को घर के अंदर खींच लिया। किशोरी के पिता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक उसके साथ देवांशु ने रेप किया। जबकि रामप्रकाश व शत्रुघन सहयोग करते रहे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है लेकिन उनकी गिरफ्तारी अभी दर्शाई नही गई है।






Leave a comment