जालौन-उरई। मुख्य मार्गों पर आपे दौड़ने में पुलिस की अनदेखी से हादसे बढ़ रहे हैं। आज जालौन-औरैया मार्ग पर सहाव मोड़ के पास पिकप और आपे में टक्कर हो गई। जिससे आपे में सवार कानपुर निवासी अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। वे गोहन के पास पड़कुला में अपनी बहन के यहां से वापस आ रहे थे।






Leave a comment