जालौन-उरई। दो दिन पहले संदिग्ध हालत में झुलसने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई युवती ने आज दम तोड़ दिया। उसके मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप मौखिक रूप से लगाया है। हालांकि अभी कोई लिखित तहरीर पुलिस को नही दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव निवासी अरविंद कुमार की पत्नी ममता (30वर्ष) को घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां से हालत अधिक नाजुक होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। आज जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई और पिता ने ससुरालियों द्वारा उसकी हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह तोमर का कहना है कि अभी तक उनको इस मामले में कोई लिखित तहरीर नही मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।






Leave a comment