उरई । बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के मानभंग किए जाने के कारण भड़के उपद्रव को काबू में करने गए पुलिस क्षेत्राधिकारी पर महिलाओं ने हमला बोल दिया । उन्हे बचाने की कोशिश कर रहे एक दरोगा पर भी भीड़ टूट पड़ी । हमले में दोनों पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सिर व कई अन्य जगह टाँके लगाने पड़े हैं । बाद में कई थानों की पुलिस ने मौके पर मोर्चा सम्हाल लिया है । महिलाओं सहित दर्जनों लोगों को हिरासत में लेने के बाद  संगीन धाराओं में मुक़दमे कायम कर उन्हे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।

रविवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के कांशीखेड़ा गाँव में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा  पर अशोभनीय मालाएँ पहना दी जिसे देखने के बाद गाँव में उपद्रव भड़क गया । गुस्सायी भीड़ ने सड़क जाम कर दी जिसकी जानकारी मिलने पर कालपी सर्किल के सी ओ सुबोध कुमार गौतम उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र के साथ फोर्स ले कर मौके  पर पहुँच गए । इस बीच जिला मुख्यालय से ब स पा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शिरोमणि और पूर्व विधायक छोटे सिंह  भी समर्थकों के साथ आहत भीड़ की पैरोकारी में आ गए । तनाव बढ़ता देख सी ओ सुबोध कुमार गौतम ने आंबेडकर प्रतिमा पर लटकी आपत्तिजनक मालाएँ हटाने की कोशिश की तो महिलाएँ भड़क गयीं और उन्होने सी ओ को जमीन पर गिरा कर उनके साथ अंधाधुंध मारपीट शुरू कर दी । यह देख उनके हमराह दरोगा जगत नारायण बीच में आ गए और महिलाओं को एकतरफ कर सी ओ को बचाने की कोशिश करने लगे तो महिलाएँ उन पर भी टूट पड़ीं । जब तक बाकी फोर्स उन्हे बचाने के लिए कुछ कर पाता तब तक दोनों की दुर्गति हो चुकी थी ।

स्थिति बिगड़ने पर उच्चाधिकारियों को जिला मुख्यालय पर सूचना भेजी गई जिसके बाद अपर जिलाधिकारी आर के सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक एस के तिवारी कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए और उन्होने उपद्रवियों की धरपकड़ कर घटनास्थल खाली करा लिया ।

 

रवीन्द्र चौधरी , बहोरन , संगीता , टिंकू मास्टर , मिथलेश , पिंकी और सोनी सहित दर्जनों लोग हिरासत में ले लिए गए हैं । सूत्रों ने बताया कि 50 लोगों को नामजद कर  और 150 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा कायम किया जा रहा है । हालांकि बीएसपी के नेता प्रशासन और पुलिस की कारवाई का इकतरफ़ा बता कर विरोध कर  रहे हैं । कांशीखेड़ा के एक सपा नेता कल्लू यादव को उपद्रव भड़काने का मुख्य दोषी मान रही है । उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था ।

Leave a comment