उरई। स्वास्थ्य सेवाओं को और सक्रियता से लागू करें। जिससे जन सामान्य तक उसका लाभ पहुंचाया जा सके। इसमे एएनएम और आशाओं को अधिक सक्रिय किया जाये।

उक्त बात जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि शासी निकाय के अन्तर्गत विभिन्न मदों तथा बिन्दुओं पर समीक्षा के दौरान कहीं-कहीं स्थिति काफी असंतोषजनक पायी गई जिसे व्यक्तिगत ध्यान देकर कराया जाये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत देखे गये बच्चों के सापेक्ष बहुत ही कम बच्चे रिफर किये गये यह स्थिति बहुत ही गंभीर है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय व्यय की अगस्त तक की स्थिति स्पष्ट की गई। इसके अन्तर्गत विभिन्न मदों में आवंटित धनराशि 424.89 लाख के सापेक्ष 207.90 लाख व्यय पाया गया। पिछली बैठक की अनुपालन आख्या पर चर्चा हुई। जेएसवाई के अन्तर्गत प्रसव वाद दी जाने वाली धनराशि के भुगतान की समीक्षा की गई और निर्देश दिये गये कि इसमे सभी को निर्धारित धनराशि तत्काल भुगतान की जाये। आशाओं की भुगतान ही शीघ्रता से किये जाये। बीएचएनडी बराबर निर्धारित दिनों में कराई जाती रहे। इसमे प्रयोग होने वाले उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाये। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं का चर्चा करते हुए इनमे और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिये गये। कैल्शियम की गोली का वितरण कराते रहें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अल्पना बरतारिया,डा. आशाराम, डा. सुग्रीव बाबू, सीएमएस महिला एवं पुरूष जिला अस्पताल तथा एमओआईसी सहित अन्य अधिकारियों उपस्थित रहें।

Leave a comment

Recent posts