कालपी-उरई। नकली तथा मिलावटी वस्तुओं की बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए डीएम डा. मन्नान अख्तर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खाने वाली वस्तुओं के नमूने भरकर राजकीय प्रयोगशाला भेज दिए। विभागीय टीम की इस कार्यवाही से मिलावटखोर दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर रफूचक्कर हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों राहुल शर्मा तथा दिनेश कुमार की संयुक्त टीम ने कालपी बाजार में छापा मारकर हरप्रसाद साहू किराना की दुकान से छुआरा का नमूना लिया। संजीव कुमार पुरवार की दुकान से साखूदाना का नमूना भरा सरकारी अस्पताल के सामने स्थित योगेश गुप्ता की दुकान से दूध का सैम्पुल भरा गया। इसके बाद ओमप्रकाश की दुकान से कुट्टु का दाना, महेंद्र गुप्ता रामनगर की दुकान से नमकीन का सैम्पुल भरा गया। टीम इंचार्ज राहुल शर्मा ने बताया कि सभी सैम्पुल को परीक्षण के लिये राजकीय प्रयोगशाला में भेज दिया है परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।






Leave a comment