ऊमरी-उरई। रामपुरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बहराई की दलित वस्ती में एक माह से हैंडपंप के खराब होने से पानी का संकट गहराया हुआ है। गांव के रामप्रकाश, महेश, सुरेश आदि तमाम लोगों नेबताया कि ग्राम बहराई की दलित वस्ती में एक महीना से हैंडपंप खराब पड़ा है जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक सही नही कराया गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए हैंडपंप सही कराने की मांग की है।






Leave a comment